Wednesday, December 18th 2024

हरिद्वार : सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित एक कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरिद्वार : सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित एक कार्यशाला का हुआ आयोजन
हरिद्वार :  विकास भवन के सभागार में मंगलवार को डॉ.  रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को भारत सरकार के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में सूचना के अधिकार के माध्यम से एक क्रान्ति आई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पता होना चाहिये कि सरकार हमारे लिये क्या कर रही है। यही नहीं ग्रामीण स्तर पर भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि हर विभाग की वेबसाइट में सम्बन्धित विभाग की जो भी कार्य-प्रणाली हैं, उस अनुसार उसका उल्लेख होना चाहिये ताकि आम नागरिक सीधे वेबसाइट से जो जानकारी उसे चाहिये, उसे प्राप्त कर सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सूचना के अधिकार पर विस्तृत प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि आरटीआई आम लोगों का अधिकार तथा हक है।  इसके सदुपयोग से हमें वास्तविक जानकारी मिल सकती है, लेकिन कहीं-कहीं पर इसके दुरूपयोग के उदाहरण भी दिखाई देते हैं। इस अवसर पर एस.एस.थापा, वेंकटेश नायक, डॉ. महेश कुमार, आशीष कुमार वर्मा, राकेश बमराड़ा, डॉ. नरेश चौधरी, प्रमोद कुमार,  शैलेन्द्र सिंह, डॉ. राजीव कुमार, पवन गंगवार, आलोक तोमर, विरेन्द्र दत्त शर्मा, देव सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, अविनाश भदौरिया, मनोज श्रीवास्तव, पवन कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।