गोविंदघाट मार्ग पर पुलना के पास पहाड़ी से मलवा आने से महिला हुई चोटिल, एक कार व स्कूटी भी हुई क्षतिग्रस्त
गोपेश्वर (चमोली)। सिखों के पवित्र धाम गोविंदघाट जाने वाले मार्ग पर पुलना के समीप पहाड़ से आये मलवे और बोल्डर की चपेट में आने से पुलना गांव निवासी एक महिला चाटिल हो गई है वहीं जिला पंचायत के टीन सेट के पास एक कार और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है।
वर्चुअल पुलिस थाने के मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गोविंदघाट में सड़क के ऊपर से पहाड़ी से मलवा पत्थऱ आ जाने से सड़क के नीचे रास्ते से घास लेकर अपने घर जा रही महिला पुलना गांव निवासी 42 वर्षीय रजनी देवी पत्नी स्व. दिगंबर सिंह के पैर में चोट लग गई जिसे परिजनों के साथ जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर सड़क पर पड़े बोल्डरों को हटाकर यातायात के लिए मार्ग खोल दिया गया है। एक कार और एक स्कूटी व जिला पंचायत का टीन सेट भी क्षतिग्रस्त हुई है।