Monday, March 10th 2025

अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली सीज

अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली सीज
 
कोटद्वार । वन सुरक्षा दस्ता शिवालिक वृत देहरादून गठित टीम ने गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे कोटद्वार रेंज के अंतर्गत बीईएल रोड सुखरौ पुल के समीप अवैध खनन पर रोकथाम हेतु गठित टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध उप खनिज सामग्री सहित पकड़ के सीज किया गया । इस कार्रवाई के दौरान कोटद्वार रेंज के वन विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे । टीम सदस्यों में गणेश उनियाल उपवन क्षेत्र अधिकारी, हेमंत भारती वन दरोगा, अजीत कुमार वन दरोगा, अनुज यादव वन आरक्षी, वन सुरक्षा दल व पंकज सिंह बिष्ट वन आरक्षी कोटद्वार रेंज के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।