Wednesday, December 25th 2024

जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर की अध्यक्षता में विजय दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर की अध्यक्षता में विजय दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देश पर एनआईसी कक्ष में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर की अध्यक्षता में विजय दिवस की तैयारी बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बुधवार को आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी ने कहा कि 09ः30 बजे एजेंसी चौक से प्रेक्षागृह पौड़ी तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। वहीं 10ः00 बजे एजेंसी चौक स्थित शहीद स्मारक व जनपद के अन्य शहीद स्मारकों में माल्यार्णण व पुष्प अर्पित किये जाएंगे। उसके बाद 10ः30 बजे प्रेक्षागृह में अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिला विकास अधिकारी ने नगर पालिका को शहीद स्मारक में साफ-सफाई के साथ ही चूना छिड़काव करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को कार्यक्रम में गणमान्य लोगों को आंमत्रित करने को कहा। साथ ही उन्होेंने मुख्य शिक्षाधिकारी को विजय दिवस से पूर्व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन व जिला क्रीड़ा अधिकारी को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करवाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को विजय दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने संस्कृति विभाग को कार्यक्रम स्थल में साउंड व्यवस्था के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाने के निर्देश दिये हैं। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जिन-जिन विभागीय अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसकी तैयारियां समय से पूर्ण करें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी करन सिंह रावत, लैंसडौन ओपी फरस्वाण, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, एसीएमओ डॉ. पारूल, नगर पालिका ईओ दिनेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।