उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं राजेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश
चमोली : उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं राजेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न नगर पालिकाओं में गो सदनों के निर्माण हेतु भूमि आवंटित की गई है जिसमें गौ सदनों का निर्माण किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जैसे ही शासन से धनराशि प्राप्त होती है, इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं राजेंद्र अंथवाल द्वारा शहर में घूम रहे निराश्रित पशुओं के संबंध में नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से गोवंश के सामाजिक एवं आर्थिक गुणों के बारे में बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ताकि बच्चों में गोवंशीय पशुओं के प्रति स्नेह बना रहे तथा वे जागरूक नागरिक बनकर पशुओं के प्रति करूणा पूर्वक व्यवहार करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र. परियोजना निदेशक आनंद सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रलयंकर नाथ, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।