Home उत्तराखण्ड तहसील दिवस में 74 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस में 74 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 74 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें अधिकांश का मौके पर निस्तारण करते हुए अवशेष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने पर जोर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को नारायणबगड़ विकासखण्ड सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम/तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से 74 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से पेयजल, विद्युत, संचार, शिक्षा और संड़क से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पालछुनी के राजेंद्र सिंह नेगी ने जल जीवन मिशन और सड़क निर्माण में हो रहीं देरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इसका निस्तारण करते हुए एडीएम विवेक प्रकाश ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। नाखोली के पूर्व ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण में हो रहीं देरी को लेकर शिकायत दर्ज  कराई। इस मामले का जल्द निस्तारण का भरोसा दिया गया। एडीएम ने  सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से  कोई भी अधिकारी के न उपस्थित होने पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। तहसील दिवस में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तीन स्टॉल भी लगाए गए।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी केके पंत, एसडीएम थराली पंकज भट्ट,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीएसए गुप्ता सहित अन्य सभी जिलास्तरीय और तहसील के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

related posts