Sunday, January 5th 2025

एग्रीटेक पेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए आयोजित 30 दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

एग्रीटेक पेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए आयोजित 30 दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

देहरादून :  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन एग्रीटेक पेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज, पटेल नगर के एंटोमोलॉजिस्ट सूरज मेहरोत्रा द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में में पेस्ट मैनेजमेंट के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया गया। सूरज मेहरोत्रा ने कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग और लाइसेंस धारक कंपनियों से पेस्ट कंट्रोल कराने के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि कीटनाशकों का घरेलू उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, जिससे पर्यावरण और अन्य जीवों पर नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके।

कार्यक्रम में जैविक कीट प्रबंधन के तरीकों पर भी चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि इससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहता है, बल्कि फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिसमें नंदिनी, कनक, मेहक, नेहा, प्रियांका, इशिता, प्रीतिका, सृष्टि, शिवांगी, साक्षी, सौम्या, प्रज्ञा और सुशील शामिल थे। सभी छात्रों ने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे उन्हें कीट प्रबंधन के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसने उन्हें कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।