Tuesday, April 1st 2025

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत के दिशा-निर्देशो  मे 05 मार्च से 25 मार्च 2025 तक 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में किया गया। यह प्रशिक्षण मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं, दाईयों और अन्य उन स्वास्थ्य पेशेवरों को दिया जाता है जो गर्भावस्था और प्रसव की देखभाल में शामिल होते हैं। 
मास्टर ट्रेनर डॉ. हिमाद्री पांगती द्वारा बताया गया कि उक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के नर्सिग अधिकारी, एएनएम एवं एलएचवी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि यह प्रशिक्षण एक प्रकार का प्रशिक्षण है जो गर्भावस्था, प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कुशल होने के लिए दिया जाता है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भावस्था व प्रसव की जटिलताओं को पहचानने और उनका सही उपचार करने के लिए दिया जाता है। प्रशिक्षण के सफल संपादन के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम हरदेव राणा मौजूद रहे।