Wednesday, December 25th 2024

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए 166 पोलिंग पार्टियां क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि से हुई रवाना

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए 166 पोलिंग पार्टियां क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि से हुई रवाना
रुद्रप्रयाग : 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित, सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए आज 166 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में उनके गंतव्य के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधान सभा में दिव्यांग बूथ सहित बुजुर्ग, युवा व यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं जिसमें संबंधित क्षेत्र अथवा गांव के मतदाताओं से कल होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन हेतु कुल 173 मतदान बूथ हैं जिसमें बीते सोमवार को 07 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था। इसके साथ ही आज अवशेष मतदान बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि आज प्रातः 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन संबंधी आदेश व सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी तथा परीक्षण के बाद रूट प्लान के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर दिया गया है। शेष पोलिंग पाटियों के प्रस्थान की कार्यवाही गतिमान है। बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है। साथ ही जिन स्थानों में वन क्षेत्र हैं वहां स्थानीय वन रेंजर भी तैनात किए गए हैं। इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है कि वापसी के समय भी पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा में इस बार 90 हजार 8 सौ 75 मतदाता हैं। जिनमें 44 हजार 919 पुरुष तथा 45 हजार 9 सौ 56 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज 166 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा को 02 जोनल एवं 27 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारियों को तथा संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है। 130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गया है ताकि मतदाताओं को आने-जाने सहित निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही पूर्व में भी सभी संबंधित सेक्टर अधिकारियों से मतदान बूथों में आवश्यक व मूलभूत सुविधाओं के लिए बैठक कर उन्हें सभी व्यवस्थाओं को दूरस्थ रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कल होने वाले मतदान के लिए सभी सेक्टर व जोनल सेक्टर अधिकारी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ विधान सभा/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।