Tuesday, January 7th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जयहरीखाल/लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का हुआ शुभारंभ। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के द्विवेदी  एवं देवभूमि उद्यमिता योजना से आए रिसोर्स पर्सन सिद्धार्थ रावत तथा मंजीत असवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । डॉ आर के द्विवेदी ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को उद्यमता एवं कौशल विकास हेतु प्रेरित किया तथा समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. कमल कुमार ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति में उद्यमता एवं नवाचार की भूमिका पर प्रकाश डाला । देवभूमि उद्यमिता योजना के रिसोर्स पर्सन सिद्धार्थ रावत एवं मंजीत असवाल द्वारा उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं के उद्यमी विचारों की छंटनी की गई जिसमें 30 छात्र छात्राओं एवं 15 स्थानीय महिलाओं का चयन किया गया ।
कार्यक्रम के 2 सत्रों की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ नेहा शर्मा द्वारा उद्यमता का महत्व, उद्यमी का अर्थ, उद्यमी का गुण एवं उद्यमी बनने के आकर्षण पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत व्याख्यान दिया गया । महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ शुभम काला ने  विस्तार से 12 दिन के उद्यमिता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा समस्त प्रतिभागियों के मध्य प्रस्तुत की । डॉ काला ने बताया की 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में 48 सत्र होंगे जिसमें विषय विशेषज्ञ उद्यमिता संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे । प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल सैद्धांतिक ना हो इसलिए प्रायोगिक रूप से विभिन्न क्रियाकलाप एवं क्षेत्रीय भ्रमण भी इसमें शामिल रहेंगे । इस अवसर पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम से संबंधित पदाधिकारी एवं समस्त चयनित प्रतिभागी उपस्थित रहे।