Wednesday, December 18th 2024

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के जीएनएम के छात्र -छात्राओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के जीएनएम के छात्र -छात्राओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट
कोटद्वार : भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल देहरादून के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें नर्सिंग विभाग से 34 प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। बड़े हर्ष की बात है कि शत प्रतिशत सभी छात्रों का चयन हुआ है। अच्छे पैकेज के साथ चयन होना, यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। सफल, चयनित युवाओं को अच्छे ऑफर के साथ अवसर मिलना मैक्स हॉस्पिटल का विश्वविद्यालय के साथ टाई-अप होना सराहनीय है। शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम व प्रतिकुलपति प्रो. पी.एस. राणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी व चयनित छात्र- छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समन्वय प्लेसमेंट सेल की प्रभारी श्वेता बिष्ट और गुरजन्त सिंह ने किया।