Saturday, January 11th 2025

चम्पावत : लोगों से लगभग 04 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य से गिरफ्तार कर तामील कराये नोटिस

चम्पावत : लोगों से लगभग 04 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य से गिरफ्तार कर तामील कराये नोटिस
चम्पावत : लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत लोगों से लगभग 04 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य से गिरफ्तार कर नोटिस तामील कराये गये।  पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
उक्त के क्रम में जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट   क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात साइबर ठगो द्वारा 03 व्यक्ति से 3,98,798/रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में अभियोग 03 अभियोग पंजीकृत कर विवेचना  की गयी।  दौराने विवेचना उक्त अभियुक्तो का छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य में होना प्रकाश में आया । ऑनलाइन ठगी के मामलो में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर अपर उपनिरीक्षक नरेश कुमार, थाना लोहाघाट के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य में जाकर  सुरागरसी पतारसी करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले  03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराया गया तथा घटना के समय प्रयोग किये गये मोबाईलो को जब्त किया गया।

अभियुक्तो का विवरण

  1. आयुष सेन पुत्र दीपक सेन, निवासी जवलपुल, मध्य प्रदेश । 1,49,998/रूपये की ऑनलाईन ठगी ।
  2. अनिल सैनी पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश । 68,300/रूपये की ऑनलाईन ठगी।
  3. ओम प्रकाश डोगरे पुत्र कृपाराम डोगरे, निवासी तुमगांव, छत्तीशगढ़ । 1,80,500/रूपये की ऑनलाईन ठगी।

पुलिस टीम

  1.  अपर उपनिरीक्षक नरेश कुमार, थाना लोहाघाट
  2. हे. कानि. ध्यान सिंह लोहाघाट

टेक्निकल टीम

  1. प्रभारी साईबर सैल चम्पावत उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल
  2. हे. कानि. सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत
  3. म. कानि. आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत