Home उत्तराखण्ड सिगुणी ग्राम में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने जनता दरबार में सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं

सिगुणी ग्राम में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने जनता दरबार में सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं

by Skgnews

उत्तरकाशी: धनारी पट्टी के ग्राम सिगुणी में आज जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंचे जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

जनता दरबार में ग्राम प्रधान सोहनपाल सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी एस. एस. वर्मा, बीडीओ डुंडा दिनेश चंद्र जोशी, नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह नाथ, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मदन मोहन शर्मा एवं यूपीसीएल के एसडीओ प्रमोद भंडारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिगुणी ग्राम की पेयजल समस्या को प्राथमिकता देते हुए कहा कि पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों का उच्चीकरण किया जाएगा। साथ ही पेयजल पंपिंग लिफ्ट योजना को जल्द कार्यान्वित किया जाएगा। खेतों की सिंचाई के लिए नहरों के उन्नयन का कार्य भी शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया गया।

महिलाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

सिगुणी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे योजनाओं को लागू करने और सिगुणी को एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित करने की परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही गई।

इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा कृषि मंडी निर्माण हेतु 100 नाली जमीन दिए जाने पर जिलाधिकारी ने परियोजना को शीघ्र अग्रेषित करने का आश्वासन दिया।

ग्राम प्रधान सोहनपाल सिंह राणा ने जिलाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अधिकारी का गाँव में आना और ग्रामीणों की समस्याएँ सीधे सुनना सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि प्रशासनिक आश्वासन जल्द जमीनी हकीकत में दिखाई देंगे। यह जनता दरबार ग्रामीणों की उम्मीदों को नयी दिशा देने वाला साबित होगा, ऐसा विश्वास ग्रामीणों ने व्यक्त किया।

 

related posts