चुनाव परिणाम जो हो पर जनता ने मुझे जो प्रेम व आशीर्वाद दिया उसके लिए आभार – गणेश गोदियाल

चुनाव परिणाम जो हो पर जनता ने मुझे जो प्रेम व आशीर्वाद दिया उसके लिए आभार – गणेश गोदियाल

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद गढ़वाल संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाला जनता का आभार प्रकट करने चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता ने इस सीट पर मुझे जो भी जनादेश दिया हो मैं उनके इस जनादेश का सम्मान करता हूं और चुनाव प्रचार के दौरान जो वायदे जनता से किये है उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने उन्हें भरपूर स्नेह और अपना आशीर्वाद दिया है।

मंगलवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में चार सौ पार का नारा देकर जनता को भ्रमित करने का पूरा प्रयास किया लेकिन जनता के स्थानीय मुद्दों के आधार पर इस चुनाव का संपन्न करवाया यह जनता की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस चुनाव में उनके लिए अच्छा ग्राउंड तैयार किया था जिसमें मुझे खेलने का मौका दिया अब मैं कितने रन बनाने में कामयाब हुआ यह तो ईवीएम मशीन खुलने के बाद ही पता चल पायेगा।

उन्होंने पार्टी बदल कर दूसरे दल में शामिल हुए बदरीनाथ के निर्वतमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस विकास करने के नाम पर उन्होंने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है। उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि भाजपा के विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कितना विकास कर रहे है। इस लिए अपने निजी स्वार्थ के लिए जनता के साथ विश्वासघात करना जनादेश का अपमान है। और इसका जबाव जनता विधान सभा के उप चुनाव में अवश्य देगी। उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थितियों में जनता के साथ खड़े होकर उनके कार्य करते तो जनता भी उनका सम्मान करती।

एक सवाल के जबाव में गोदियाल ने कहा कि उप चुनाव में बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कौन प्रत्याशी होगा इसका फैसला पार्टी के आलाकमान को करना है। इसमें उनका कोई रोल नहीं है। पर मैं पार्टी आला कमान से इतनी अपील अवश्य करूंगा कि जो भी अपने को प्रत्याशी मान रहे है उनका जनता के बीच जाकर सर्वे करवाया जाय जो जनता के बीच सर्वमान होगा उसे ही प्रत्याशी बनाया जाए तथा प्रत्याशी भी आपस में बैठ कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगें। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, कमल रतूड़ी, लखपत बुटोला, प्रकाश रावत, योगेंद्र सिंह बिष्ट, संदीप झिंक्वाण, अरविंद नेगी, सूर्यप्रकाश, प्रदीप नेगी, संजय बिष्ट, गोपाल रावत, आनंद सिंह पंवार, किशोरी लाल, मदन लाल, धीरेंद्र गडोरिया, मनमोहन औली आदि मौजूद थे।