Wednesday, December 25th 2024

एसपी रेलवेज अजय गणपति ने कांवड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ली सीमावर्ती आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित, दिए दिशा निर्देश

हरिद्वार :  पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार की अध्यक्षता में जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार के सभागार में आगामी कांवड़ मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जीआरपी उत्तराखण्ड, आरपीएफ व सीमावर्ती जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक रेलवजे उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज सहारनपुर यूपी श्वेता अशूतोष ओझा, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ उ0रे0 हरिद्वार वीके मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाईन बिपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून त्रिवेन्द्र सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सहारनपुर उत्तर प्रदेश संजीव कुमार झा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सहारनपुर उत्तर प्रदेश मोहित त्यागी, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ हरिद्वार डी0एस0 चौहान, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ देहरादून जय सिंह, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ लक्सर कृष्ण गोपाल, थानाध्यक्ष नजीबाबाद उत्तर प्रदेश सुभाष तोमर, थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला, उपनिरीक्षक चौकी जीआरपी टपरी सहारनपुर तारीख वसीम, उपनिरीक्षक आरपीएफ रुड़की राम भरोसे, उपनिरीक्षक आरपीएफ हरिद्वार महावीर नेगी, उपनिरीक्षक आरपीएफ टपरी विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 

गोष्ठी में आगामी कांवड़ मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-

  • विगत वर्ष कांवड़ मेलें में 04 लाख कांवडियों का रेल परिवहन के माध्यम से हरिद्वार एवं ऋषिकेश में आवागमन हुआ था । इस वर्ष 05 लाख से अधिक कांवडियों का रेल मार्ग से आने की सम्भावना है जिस कारण कांवड़ मेला क्षेत्रान्तर्गत स्थित रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाना आवश्यक है ।
  • जिन स्थानों पर रेलवे फाटक से कांवड़िये पटरी पर आते है उन स्थानों पर जनपदीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • कांवड़ मेला-2023 को जीआरपी उत्तराखण्ड, आरपीएफ व सीमावर्ती जीआरपी, आरपीएफ द्वारा बेहतर तालमेल बनाकर छोटी से छोटी सूचनाओं को साझा करने व इंटर स्टेट को-आर्डिनेशन व्हाटसएप ग्रुप बनाकर उक्त मेलें को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। 
  • कांवड़ मेलें के दौरान मेला स्पेशल ट्रेन चलाये जाने व रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, अस्थायी शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यवस्था हेतु रेलवे विभाग से अनुरोध किया गया है ।
  • कांवड़ मेला-2023 में जीआरपी, आरपीएफ ड्यूटी चार्ट साझा करेगें ।
  • कांवड़ियों द्वारा ट्रैक पर पैदल चलने वाले स्थानों को चिन्हित कर बल्ली, रस्से आदि से बन्द करने हेतु निर्देशित किया गया । 
  • कांवड़ मेलें के दौरान सराहनीय कार्य को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करेगें । 
  • कांवड़ मेलें के दौरान रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर डी0एफ0एम0डी0 लगाये जाए व एच एच एम डी से चैकिंग की जाए।