Friday, November 8th 2024

पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाती थी नौकरानी, CCTV से हुआ खुलासा

पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाती थी नौकरानी, CCTV से हुआ खुलासा

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नौकरानी की घिनौनी हरकत सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं। गाजियाबाद के एक परिवार में घर का काम करने वाली नौकरानी पूरे परिवार को पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिला रही थी। शक होने पर जब परिवार ने किचन के पास लगे CCTV का वीडियो देखा तो नौकरानी की करतूत देख सभी दंग रह गए। ये नौकरानी इस घर में आठ साल से काम करती है। कुछ दिन से परिवार के सदस्यों को पेट से जुड़ी बीमारी होने पर जब इलाज से भी कोई फर्क नहीं पड़ा तो किचन के cctv चेक किए गए, जिसके बाद ये खुलासा हुआ है।

पूरा मामला थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है. यहां रहने वाला एक परिवार लिवर की बीमारी से ग्रसित है. जिसकी वजह से घर में खाना बनाने के लिए घरेलू सहायिका को रखा गया है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक नौकरानी रीना उसके यहां 8 साल से काम कर रही हैं. 14 अक्टूबर को उन्होंने जब मोबाइल की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें रीना बर्तन में मूत्र कर रही है और फिर उसी से आटा गूंथकर रोटी बना रही हैं. जिसके बाद महिला ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. अब पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.