Friday, November 22nd 2024

वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस पर डीएमआर फार्मेसी कॉलेज में वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस पर डीएमआर फार्मेसी कॉलेज में वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बिजनौर : वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में डीएमआर फार्मोसी कॉलेज, भागूवाला बिजनौर मे वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डी. फार्मा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओ ने विभिन्न विषयों, जैसे सेल्स मेडिकेशन, फूड चैन, फार्मेसी एक्ट” पर वाद विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और सभी छात्रो ने प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार नितिन शर्मा, द्वितीय पुरस्कार उनैस एवं तृतीय पुरस्कार विशाल अहमद ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साजिया, द्वितीय पुरस्कार नन्दिता बैरागी एवं तृतीय पुरस्कार आकिब ने प्राप्त किया ।

कार्यक्रम में प्रबन्धक आरके सागर ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई में परिश्रम कर सफलता प्राप्त कर सकतें हैं। विद्यार्थी को सफल बनने के लिए अपने जीवन में अनुशासन, धैर्य और कड़ा परिश्रम करना आवश्यक हैं । प्रधानाचार्य डॉ. सर्वेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी की शिक्षा का महत्व बताया और फार्मासिस्ट बनने के बाद निश्चित रोजगार की संभावनाओ पर भी प्रकाश डाला। डॉ. सर्वेश कुमार ने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने एवं परिश्रम करने की सलाह दी और वर्ल्ड फार्मेसी डे के इतिहास पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को शिक्षिका कुमारी राशि ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम के पश्चात छात्र छात्राओ एवं सभी अध्यापको ने कॉलेज प्रांगण में फल एवं छायादार पेड़ के लगभग 300 पौधे लगाए गये । संकल्प लिया कि वह इन पौधों की स्वयं देखभाल करेंगे । कार्यक्रम का संचालक शिक्षक मुजाहिद हुसैन ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका ब्रजरानी, शिक्षिका राहिला अंसारी, शिक्षक अमरीश कुमार, रजिस्ट्रार पुखराज सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।