Wednesday, December 25th 2024

बिजनोर : नगीना पुलिस ने किया फर्जी दरोगा गिरफ्तार

बिजनोर : नगीना पुलिस ने किया फर्जी दरोगा गिरफ्तार

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जनपद में दरोगा की वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग करते हुए नगीना पुलिस ने एक फ़र्ज़ी दरोगा को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम नगीना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने खो नदी के पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर अवैध रूप से पैसो की वसूली कर रहा है। नगीना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी फ़र्ज़ी दरोगा को पुलिस की वर्दी, बाइक, और नगदी सहित गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी फर्जी दरोगा सेंटी कुमार ने बताया कि वह हल्दौर थाना क्षेत्र के शेरपुर कड़ियेन का रहने वाला है सेंटी कुमार का पिता होमगार्ड है सेंटी ने पुलिस को बताया कि बाप को वर्दी पहने देख मुझे भी वर्दी पहनने का बहुत शौक था लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी। इसीलिए मै वर्दी खरीद कर लाया और वर्दी पहनकर जगह जगह वाहनों की चेकिंग करता रहता था और जनता पर रौब ग़ालिब करता था।