Wednesday, January 1st 2025

शीतकाल के लिए द्वितीय केदार मद्महेश्वर के 20 नवंबर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के 04 नवंबर को बंद होंगे कपाट

शीतकाल के लिए द्वितीय केदार मद्महेश्वर के 20 नवंबर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के 04 नवंबर को बंद होंगे कपाट
उखीमठ/ मक्कूमठ : पंचकेदार  में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर  मंदिर के कपाट 20 नवंबर को शुभ लग्नानुसार प्रात काल को बंद होंगे। तथा तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट सोमवार  4 नवंबर  पूर्वाह्न 11 बजे बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद श्री मद्महेश्वर भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।
तथा  23 नवंबर को मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि  पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ तथा तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में   आज शनिवार 12 अक्टूबर दशहरे के शुभ अवसर पर पंचांग  गणना पश्चात घोषित हुई ,तथा  मद्महेश्वर मेला तथा देव डोलियों के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने का कार्यक्रम भी घोषित हो गया।
श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होने के बाद  भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली 20 नवंबर  को  प्रथम पड़ाव गौडार गांव  21 नवंबर को दूसरे  पड़ाव रांसी  22 नवंबर  गिरिया तथा 23 श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। शनिवार 23 नवंबर को श्री मद्महेश्वर मेला संपन्न होगा। कपाट बंद होने की तिथि तय करने के अवसर पर पुजारी बागेश लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, नवीन मैठाणी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, देवानंद  गैरोला,  जेई सूरज मलासी, प्रेम सिंह रावत, वीरेश्वर भट्ट नवीन शैव,वर्ध जमलोकी, सत्यप्रसाद सेमवाल, शंकर स्वामी, पंच गौंडार से मदन पंवार ( भंडारी) ब्राह्मण खोली पंडितगण सहित पंचगाई हक हकूहकधारी आदि मौजूद रहे।
इसी तरह तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट   तुला लग्न में सोमवार 4 नवंबर पूर्वाह्न   11 बजे को बंद होंगे। कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तय हुई इस अवसर पर मठापति रामप्रसाद मैठाणी,  प्रबंधक बलबीर नेगी,  पुजारी भारत  मैठाणी, मुकेश मैठाणी, उमादत्त, विनोद  मैठाणी, आचार्य रविंद्र मैठाणी,माहेश्वर प्रसाद, शांति प्रसाद,शेखर चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयबीर नेगी,दिलवर नेगी, एवं हक-हकूकधारी मौजूद आदि मौजूद रहे।  
 श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ प्रभारी/प्रशासनिक  अधिकारी रमेश नेगी तथा प्रबंधक बलबीर नेगी ने  संयुक्त बयान में बताया  है कि इस यात्रा वर्ष   13372 श्रद्धालु  द्वितीय केदार मद्महेश्वर  पहुंचे  तथा   140322 से तीर्थयात्रियों ने तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के दर्शन किये। कपाट बंद होने के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ जी की चल विग्रह उत्सव डोली  4 नवंबर को प्रथम पड़ाव चोपता पहुंचेगी‌  5 नवंबर को भनकुन  गुफा  6 नवंबर को भी भनकुन  प्रवास करेगी तथा बृहस्पतिवार 7 नवंबर  को शीतकाल गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ  मंदिर गर्भ गृह में शीतकाल हेतु विराजमान हो जायेगी।