Friday, January 10th 2025

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल के हैक होने की खबर है। चैनल पर अब कोर्ट की कानूनी कार्यवाही के बजाय रिपल लैब्स द्वारा विकसित एक क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दिख रही है। ये अमेरिका स्थित एक कंपनी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर आम तौर पर महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाता है।चैनल पर एक भी पुराने वीडियोज भी नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Big breaking : सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

https://www.youtube.com/@supremecourtofindia5950

हैकर्स ने चैनल पर पहले से मौजूद वीडियोज को प्राइवेट मोड में कर दिया है, इसलिए वे दिखाई नहीं दे रहे हैं।हैक किए गए चैनल पर फिलहाल ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल ने SEC के 2 बिलियन डॉलर जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! XRP मूल्य भविष्यवाणी’ नाम से एक वीडियो लाइव है। चैनल का लोगो भी बदल दिया गया है।इसके अलावा ‘XRP Ledger Apex 2024’ और ‘Built on XRPL’ नामक प्लेलिस्ट में कई वीडियोज दिखाई दे रहे हैं।