Sunday, January 12th 2025

सेना के जवानों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महिलाओं ने सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

सेना के जवानों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महिलाओं ने सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

पिथौरागढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात देंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों  से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में लोगों से मिलने के बाद भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों से बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साझा की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।