Tuesday, January 7th 2025

मां ने 40 दिन पहले पैदा हुई बेटी को 14वें फ्लोर से फेंका

मां ने 40 दिन पहले पैदा हुई बेटी को 14वें फ्लोर से फेंका

 

मुंबई : मुलुंद इलाके में एक झकझोर देने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपनी 40 दिन की बच्ची को उठाकर 14वीं मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया. आनन फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के खिलाफ बच्ची की हत्या का केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला दिव्यांग है और बोलने व सुनने में अक्षम है. इसलिए अभी तक वारदात के कारण भी साफ नहीं हो सके हैं. पुलिस के मुताबिक यह वारदात मुलुंद वेस्ट के जेवर रोड पर गुरुवार देर शाम की है. यहां एक सोसायटी में रहने वाली यह दिव्यांग महिला 14वीं मंजिल पर परिवार के साथ रहती थी. 40 दिन पहले ही उसे बेटी हुई थी. इस 40 दिन में ही उसके घर में कुछ ऐसे हालात बन गए कि गुस्से में आकर महिला ने अपनी मासूम बच्ची को बालकनी से नीचे फेंक दिया. आशंका है कि बेटी पैदा होने को लेकर घर में कुछ विवाद था. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर र है. पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है.

चूंकि महिला बोलने और सुनने में अक्षम है, इसलिए अभी तक उससे ठीक से पूछताछ तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक पिछले साल जुलाई महीने में इस महिला के सात माह के बच्चे की मौत हो गई थी.