Wednesday, January 1st 2025

राजकोट अग्निकांड के मृतकों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारों को सहायता

राजकोट अग्निकांड के मृतकों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारों को सहायता
राजकोट : 25 मई का दिन राजकोटवासी और गुजरात के सभी संवेदनशील नागरिक कभी नहीं भूलेंगे। इस दिन शाम को राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लग गई और प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराना पड़ेगा। पूज्य मोरारीबापू की कथा गोंडल में चल रही थी और यह दुखद समाचार मिलते ही कथा विराम के दिन, उन्होंने कथा में उपस्थित सभी श्रोताओं और साघु संतों के साथ व्यासपीठ से अग्निकांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कथा के मनोरथी परिवार और सभी श्रोताओं की ओर से मृतकों के परिवारों को कुल मिलाकर रुपए 5,00,000 (पांच लाख) तुलसीदल समर्पित किया हैं। यह राशि वीरपुर के पूज्य जलाराम बापा परिवार के श्री भरतभाई द्वारा भेजी जाएगी। कथा के आरंभ में पूज्य मोरारीबापू ने राम नाम की धुन का जाप कर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूज्य मोरारीबापू ने दिवंगत हुए लोगों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है।