माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, जानें कौन सी सेवाएं हुईं प्रभावित
नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट ने भी सर्वर खराबी को लेकर बयान जारी किया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि ग्लोबल IT संकट के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है, यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर की जाने कोशिश कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के कारण पूरी दुनिया को बड़े तकनीकी संकट का सामना करना पड़ा रहा है. दिल्ली, मुंबई समेत विदेशों में भी हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. सबसे पहले ये समस्या अमेरिका के फ्रंटियर एयरलाइंस के साथ हुई और धीरे-धीरे ये पूरी दुनिया में फैलती गई. ताजा जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउड स्ट्राइक ने अपनी गलती मानी है, जिसका कहना है कि क्लाउड स्ट्राइक को एक एंटी वायरस अपडेट करना था, जो कंपनी समय पर नहीं कर पाई जिसकी वजह से दुनियाभर को इस आईटी संकट का सामना करना पड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया पहला बयान
इस पूरे संकट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि, “हमारे स्पेशलिस्ट जल्द से जल्द हम समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, और अधिक अपडेट जल्द देंगे.” बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के डाउन होने का असर लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी पड़ा है. नीदरलैंड्स की हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
Microsoft Server Down: 26 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में प्रॉब्लम
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से 26% यूजर्स को ऐप में प्रॉब्लम आ रही है. दुनियाभर के लोगों को अपने विंडोज सिस्टम में ब्लू स्क्रीन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के डाउन होने से बैंकों से लेकर एयरलाइंस तक की सर्विस दुनिया भर में बाधित हो गई है. कंपनी के फोरम पर पोस्ट किए गए संदेश के अनुसार, कई विंडोज यूजर्स को “ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ” (BSOD) एरर आ रहा है.
यह समस्या हाल ही में आए “क्राउड स्क्रीम” अपडेट के बाद हो रही है. इस समस्या से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने यह जानकारी दी है. शुक्रवार सुबह उनकी क्लाउड सर्विस में अवरोध आने से दुनिया भर के कई क्षेत्रों में समस्या आ गई है. इसके कारण, एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यह समस्या भारत और अमेरिका समेत कई देशों में हवाई जहाज़ों की उड़ान को प्रभावित कर रही है. बैंकों, एयरलाइंस, टेलीकॉम कंपनियों, टीवी और रेडियो प्रसारकों और सुपरमार्केट सहित कई व्यापारों को विश्वव्यापी अवरोध के बाद ऑफलाइन कर दिया गया है.