Wednesday, November 20th 2024

ओलंपिक्स में रच दिया इतिहास, ‘लक्ष्य’ से बस एक कदम दूर लक्ष्य सेन,

ओलंपिक्स में रच दिया इतिहास, ‘लक्ष्य’ से बस एक कदम दूर लक्ष्य सेन,

पेरिस : ओलंपिक्स 2024 में उत्तराखंड के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इतिहास रहच दिया है। ओलंपिक्स खेलों के इतिहास में बैडमिंटन के सेमिफाइनल में पहुंचने वाले वो देश के पहले खिलाड़ी हैं। लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पेरिस ओलंपिक्स की पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराकर ऐतिहासिक कारनामा किया है। उनसे पहले ओलंपिक्स के इतिहास में कोई भारतीय खिलाड़ी पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया था। चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन फिलहाल पुरुष सिंगल्स कैटेगरी में दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी हैं। लक्ष्य पहला गेम 19-21 के बेहद करीबी अंतर से हार गए थे, लेकिन उन्होंने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और 21-15 के अंतर से एक-एक की बराबरी की। उसके बाद सबकी नजरें तीसरे गेम पर जा टिकी थीं। पहले हाफ तक दोनों लगभग बराबरी पर चल रहे थे। लेकिन, आखिरी गेम का दूसरा हाफ पूरी तरह लक्ष्य के नाम रहा। इसमें लक्ष्य ने 21-12 से आसान जीत दर्ज करके इतिहास रचा।