कोटद्वार की बेटी ईवा ने सेस्टोबाल मैच में मलेशिया और श्रीलंका में लहराया परचम
कोटद्वार । डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की कक्षा 11वीं की छात्रा ईवा डोगरा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक जीतकर विद्यालय, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उसे सम्मानित किया है । पिता कमलदीप एवं माता सोनिया डोगरा की होनहार बेटी ने मलेशिया और श्रीलंका में 16 से 21 मई तक आयोजित सेस्टोबाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। जिसमें कुआलालम्पुर मलेशिया और कोलंबो श्रीलंका में महिला- पुरुष वर्ग में भारत और मलेशिया के मध्य मैच हुआ जिसमें भारत की महिला टीम वर्ग में ईवा डोगरा ने जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी क्रम में कोलंबो में भी सेस्टोबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें भारत की ईवा डोगरा ने जीत हासिल कर रजत पदक प्राप्त किया। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने विद्यालय की छात्रा ईवा डोगरा को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्र के पिता कमलदीप एवं माताजी सोनिया डोगरा ने भी शिक्षकों का मुंह मीठा करा कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।