Wednesday, January 15th 2025

स्पेशल ब्रांच में तैनात दरोगा की गोली मारकर हत्या

स्पेशल ब्रांच में तैनात दरोगा की गोली मारकर हत्या

रांची : देश के हर राज्य में अपराध और अपराधी बढ़ रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वो पुलिस पर भी हमले करने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची का है। शनिवार यानी आज कांके इलाके में एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

स्पेशल ब्रांच में तैनात थे दारोगा

मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और उनका शव रिंग रोड से बरामद किया गया। मृतक दारोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है। वह 2018 बैच के दारोगा थे। उनके शरीर पर तीन गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।