Home राष्ट्रीय T-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित: सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उप-कप्तान

T-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित: सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उप-कप्तान

by Skgnews

मुंबई :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज टी20 विश्व कप 2026 और जनवरी 2026 में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों के लिए एक ही स्क्वॉड चुना गया है।

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को कप्तानी बरकरार रखी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में चयन समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की गई।

बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि खराब फॉर्म के कारण शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है। फिनिशर रिंकू सिंह को भी जगह मिली है। विकेटकीपर जितेश शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

भारत 2024 टी20 विश्व कप का डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है। टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी, जबकि फाइनल 8 मार्च 2026 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है।

भारतीय टीम (टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए):

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • अभिषेक शर्मा
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • तिलक वर्मा
  • हार्दिक पांड्या
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल (उप-कप्तान)
  • रिंकू सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • हर्षित राणा
  • अर्शदीप सिंह
  • कुलदीप यादव
  • वरुण चक्रवर्ती
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड सीरीज के जरिए विश्व कप की तैयारी को अंतिम रूप देगी। फैंस को उम्मीद है कि डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टीम एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगी।

related posts