दिल्ली : भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए। टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज़ में 87 रन की पारी खेली और बाद में गेंदबाजी में भी दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति ने 10 ओवर में 5 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप इतिहास में यह भारत का पहला खिताब है। गौरतलब है कि पहला महिला वनडे विश्व कप वर्ष 1973 में खेला गया था।
मैच के बाद शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि दीप्ति शर्मा को उनके पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख दिया है।

