Saturday, January 18th 2025

श्री केदारनाथ धाम मंदिर परिसर की 50 मीटर परिधि में वीडियोग्राफी प्रतिबंधित, श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत शासन ने दिए निर्देश

श्री केदारनाथ धाम मंदिर परिसर की 50 मीटर परिधि में वीडियोग्राफी प्रतिबंधित, श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत शासन ने दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जाने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चारों धामों में मंदिर परिसर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों को सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन कराए जाने हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन वर्तमान में संज्ञानित हुआ है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी व रील्स बनाई जा रही हैं जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में अनावश्यक असुविधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अन्य धामों सहित श्री केदारनाथ धाम मंदिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी व रील्स बनाए जाने को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का तत्काल प्रभाव से कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।