Wednesday, December 18th 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों समेत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।  हरियाणा में आज नई सरकार का गठन हो सकता है। खट्टर के इस्तीफे के बाद नई सरकार शाम 5 बजे शपथ ले सकती है। इसके लिए राजभवन में तैयारी तेज हो गई है। चर्चा तेज है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ही दूसरी बार भी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि किसी नए चेहरे को सीएम पद मिल सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर को बदला जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक सीएम बनाया जाएगा। दोनों गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद है। वहीं मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है। दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी। सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई थी।