Tuesday, March 4th 2025

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, ASI समेत चार की मौत

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, ASI समेत चार की मौत

 

पालघर/मुंबई : जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी होने की खबर है। इस गोलीबारी में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। घटना महाराष्ट्र के पालघर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोली RPF के जवान ने चलाई और मरने वालों में RPF के ASI समेत कुल चार लोग शामिल हैं। आरोपी RPF जवान को हिरासत में ले लिया गया है। जिस ट्रेन में गोलीबारी हुई, वह गुजरात से मुंबई जा रही थी। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ने जब पालघर को पार किया, तभी RPF जवान ने गोलीबारी कर दी। जब ट्रेन दहीसर स्टेशन के नजदीक पहुंची तो आरोपी ट्रेन के कूदकर फरार हो गया। हालांकि बाद में मुंबई GRP ने आरोपी को हथियार समेत दबोच लिया। पश्चिमी रेलवे ने यह जानकारी दी है।