Home राष्ट्रीय एलन मस्क बने दुनिया के पहले व्यक्ति जिनकी संपत्ति 600 अरब डॉलर पार, दूसरे नंबर के अमीर से लगभग 36 लाख करोड़ रुपये आगे

एलन मस्क बने दुनिया के पहले व्यक्ति जिनकी संपत्ति 600 अरब डॉलर पार, दूसरे नंबर के अमीर से लगभग 36 लाख करोड़ रुपये आगे

by Skgnews

नई दिल्ली : टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उनकी कुल संपत्ति पहली बार 600 अरब डॉलर (लगभग 50 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गई है। फोर्ब्स की ताजा रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, स्पेसएक्स की नई वैल्यूएशन के बाद मस्क की नेटवर्थ करीब 677 अरब डॉलर हो गई है। इससे वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति से करीब 36-40 लाख करोड़ रुपये आगे निकल गए हैं।

यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से स्पेसएक्स की वजह से हुई है, जिसकी वैल्यूएशन हालिया टेंडर ऑफर में 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई। मस्क की इसमें करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जो उनकी संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा बन गई है। इसके अलावा टेस्ला में उनकी 12 फीसदी हिस्सेदारी और xAI जैसी कंपनियां भी योगदान दे रही हैं।

फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (जैसे लैरी एलिसन या अन्य) की संपत्ति करीब 250-300 अरब डॉलर के आसपास है, जिससे मस्क का अंतर करीब 36.32 लाख करोड़ रुपये (यूजर के दावे के अनुरूप) बैठता है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्पेसएक्स के संभावित आईपीओ से मस्क जल्द ही दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं।

मस्क की संपत्ति में यह उछाल टेस्ला के शेयरों, स्पेसएक्स की सफलताओं और xAI जैसी नई कंपनियों से आया है। हालांकि उनकी संपत्ति में उतार-चढ़ाव आम है, लेकिन वह लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

यह उपलब्धि मस्क की दूरदर्शिता और जोखिम लेने की क्षमता का प्रमाण है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, स्पेस ट्रैवल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला रहे हैं।

related posts