Thursday, December 26th 2024

बिमस्टेक देशों के सिविल सर्वेंट ने लिया हरिद्वार में प्रशिक्षण, प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिला मुख्यालय व तहसील रूड़की का प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर करवाया भ्रमण

बिमस्टेक देशों के सिविल सर्वेंट ने लिया हरिद्वार में प्रशिक्षण, प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिला मुख्यालय व तहसील रूड़की का प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर करवाया भ्रमण
हरिद्वार :  जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोग्राम फॉर सिविल सर्वेंट ऑफ बिम्सटेक देशों के जिसमें भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और नेपाल के प्रशिक्षु  सम्मिलित थे, प्रशिक्षण कार्यक्रम की  अध्यक्षता की । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट सभागार में  जिलाधिकारी ओर  जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा जिले ओर प्रदेश के साथ ही पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचे और विकासात्मक गतिविधियों के बारे में  अवगत कराया प्रशासनिक व्यवस्थाओं की  जानकारी दी गई, ओर प्रशिक्षु अधिकारियों की जो भी जिज्ञासा थी उसका समाधान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। 
प्रशासनिक योजनाओं का धरातलीय कार्यान्वयन किस प्रकार होता है, इससे भी जानकारी करवाई गई। बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिला मुख्यालय व तहसील रूड़की की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भ्रमण करवाया गया । उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कलक्ट्रेट  में  बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम पीएल शाह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, सीओ हरिद्वार जूही मनराल, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, बीडीओ मानस मित्तल आदि उपस्थित थे।