Friday, January 10th 2025

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

भोपाल : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर मुश्किल में आ गए हैं। शालिग्राम पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में शालिग्राम समेत कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, बीती रात शालिग्राम ने सागर रोड़ स्थित मुगवारी टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। वो अपने 10 अन्य साथियों के साथ छतरपुर से आ रहे थे। टोलकर्मियों द्वारा गाड़ी रोकने पर शालिग्राम भड़क गए और साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों की पिटाई कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

कई धाराओं में केस दर्ज

टोलकर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुलगंज थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 427(34) के तहत शालिग्राम गर्ग सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पहले भी दर्ज हो चुका है केस

बता दें कि शालिग्राम पर पहले भी गांव के दलित परिवार की बेटी की शादी में फायरिंग करने का केस दर्ज हुआ था। धीरेंद्र शास्त्री के भाई मारपीट सहित अन्य विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति का जातीय अपमान व मारपीट की थी। उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था और जेल गए थे।