Saturday, January 11th 2025

भाजपा नेता वीरेंद्र जुयाल को नेशनल हॉटिकल्चर बोर्ड के निदेशक मंडल में सदस्य किया नामित

भाजपा नेता वीरेंद्र जुयाल को नेशनल हॉटिकल्चर बोर्ड के निदेशक मंडल में सदस्य किया नामित

पौड़ी : देवभूमि उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी भाजपा नेता वीरेंद्र जुयाल को राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड में सदस्य बनाया गया है । नेशनल हॉटिकल्चर बोर्ड के निदेशक मंडल में उत्तराखंड के वीरेंद्र प्रसाद जुयाल सदस्य नामित हुए है। यह जानकारी वीरेंद्र जुयाल ने पौड़ी में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में दी। वीरेंद्र जुयाल इससे पूर्व बीजेपी में कई अहम पदों पर भी रहे है। दिल्ली बीजेपी में सदस्य कार्यकारिणी में रहने सहित ही दिल्ली बीजेपी दो बार प्रदेश मंत्री, भाजपा सहयोग में राष्ट्रीय संयोजक, बीजेपी केंद्रीय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति में सदस्य और उत्तराचंल प्रकोष्ठ दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी वीरेंद्र जुयाल ने संभाली है। जुयाल ने कहा कि उत्तराखंड में भी कृषि और उद्यान के क्षेत्र में कार्यों को गति दी जाएगी।