Tuesday, September 17th 2024

उत्तराखंड: छात्रा को अपनी महिला टीचर से हो गई मोहब्बत, बात नहीं बनी तो उठाया ये कदम

उत्तराखंड: छात्रा को अपनी महिला टीचर से हो गई मोहब्बत, बात नहीं बनी तो उठाया ये कदम

बाजपुर : आजकल लड़कियों को लड़कियों से ही मोहब्बत और एक-दूसरे शादी करने की खबरें आम बात होने लगी हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कई मामलों में लड़के भी लड़कों से ही शादी रचाने लगे हैं। सेम सेक्स के प्रति बढ़ता आकर्षण अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में सामने आया है। छात्रा को अपनी  ही  महिला टीचर से मोहब्बत हो गई।

शिकायत सही पाई गई

ये अजीबो-गरीब मामला बाजपुर के एक इंटर कॉलेज का है। यहां की एक महिला टीचर ने अपनी ही पूर्व छात्रा पर उनकी फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो वायरल करने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई।

अपनी ही टीचर से प्यार हो गया

बाजपुर के एक छात्रा 2022-23 में 12वीं में पढ़ती थी। इस दौरान उसे अपनी ही टीचर से प्यार हो गया। इसका खुलासा ने इंस्टाग्राम आई में अश्लील फोटो सामने आने के बाद की। टीचर ने बताया कि उनकी स्टूडेंट उनको पसंद करती थी। कई बार उनके लिए गिफ्ट भी ला चुकी थी।

इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी

लेकिन, उन्होंने स्टूडेंट का समझाया और बना कर दिया, जिस पर वो भड़क गई। मना करने और एग्जाम में नंबर कम देेने से अपनी महिला टीचर को दिल हारने वाली लड़की ने टीचर के नाम से इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड कर दी।

अपना जुर्म कबूल कर लिया

छात्रा से पूछताछ की गई तो, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी छात्रा ने बताया की वह शिक्षिका को पसंद करती थी, जब उन्होंने उसे पसंद नहीं किया और एग्जाम में नंबर कम दिए तो वह गुस्सा हो गई। गुस्से में आ कर उसने अपनी टीचर की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।