Wednesday, December 18th 2024

देवभूमि के जौनसार बावर क्षेत्र के 24 गांवों में शराब और डीजे बंद, दहेज में देंगे केवल पांच बर्तन

देवभूमि के जौनसार बावर क्षेत्र के 24 गांवों में शराब और डीजे बंद, दहेज में देंगे केवल पांच बर्तन

देहरादून : एक तरफ जहां लोग शराब और मीट-मांस को प्राथमिकताएं दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कई ऐसे गांव भी हैं, जिनमें लोगों ने शराब, पांच और DJ को पूरी तरह से बैन कर दिया है। यह मुहिम दो साल पहले पिथौरागढ़ से शुरू हुई थी, जो जौनसार-बावर से लेकर रवांई घाटी तक पहुंच गई। जौनसार बावर क्षेत्र की सबसे बड़ी खत बमटाड़ के 24 गांवों मौकाबाग थात गनियात मेला स्थल पर बड़ी पंचायत हुई। इस पंचायत में समाज हित में कई सामूहिक प्रस्ताव पारित किए गए। ग्रामीणों ने गांवों में शादी में डीजे बजाने और फास्ट फूड पर रोक लगा दी है।

24 गांव के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि क्षेत्र में शादी, पार्टी आदि सार्वजनिक कार्यक्रमों में DJ व फास्ट फूड का उपयोग नहीं किया जाएगा। मेहंदी केवल अपने परिवार तक सीमित रहेगी। शादी समारोह में मेहंदी अपने परिवार तक ही सीमित रहेगी। इसके अलावा नशीले पदार्थों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लड़के की पहली शादी में मामा की तरफ से एक बकरा व आटा चावल दिया जाएगा। बाकी चीजें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। लड़की की शादी में दहेज में केवल पांच बर्तन दिए जाएंगे। पहली शादी में न्योता 51 रुपये से लेकर 101 रुपये तक दिया जाएगा। पहली शादी या पार्टियों में रईणी जिमाई टैंट में होगी। पहली शादी में रईणी को मिठाई, फल और ड्राई फ्रूट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पंचायत में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं।