Wednesday, December 18th 2024

हवलदार वीर बहादूर की मुस्तेदी से बची दो युवकों की जिंदगी

हवलदार वीर बहादूर की मुस्तेदी से बची दो युवकों की जिंदगी
कोटद्वार । उत्तराखंड पुलिस अपने स्लोगन मित्रता, सेवा, सुरक्षा के ऊपर लगातार कार्य करती आ रही है जिस कारण उत्तराखंड पुलिस की प्रत्येक राज्य सहित देश-विदेशों में भी चर्चा हो रही है । ताजा मामला पौड़ी जनपद के कोटद्वार का है जहां मंगलवार देर सायं श्री सिद्धबली मंदिर से 400 मीटर आगे बद्रीनाथ मार्ग पर एक अल्टो कार नदी में गिर गई जिसकी सूचना लोगों ने सिद्धबली बैरियर पर तैनात हवलदार वीर बहादुर को दी । जिसके बाद वह बिना देरी करें घटना स्थल पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह न करते हुए युवकों को बचाने नदी में कूद पड़े जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को सकुशल निकालकर 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय भेजा । बाकी कार में सवार चार व्यक्ति नदी में तेज बहाव के कारण आगे बह गए जिसकी सूचना हवलदार वीर बहादुर ने अपने उच्चाधिकारियों को दी । जिसके बाद एसडीआरएफ व अग्निशमन की टीमें मौके पर पहुंची । देर रात तक चले रेस्क्यू में टीम ने एक और व्यक्ति को सकुशल निकाला व अन्य तीन लोग जो लापता हैं उनका रेस्क्यू जारी है । सभी पांचों लोग बिजनौर के बताए जा रहे हैं ।