प्रसिद्ध सिद्धबली मन्दिर में स्थापित होमगार्ड हेल्प डेस्क कर रही हैं दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मदद
कोटद्वार (गौरव गोदियाल)। नगर निगम कोटद्वार के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धबली मन्दिर में होमगार्ड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जो सिद्धबली यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों की मदद कर रहा है । अत्यंत वृद्ध, असहाय, दिव्यांग एवं अन्य श्रदालुओं तथा विशेषकर उन श्रदालुओं के लिए जो बीमार हो रहे हैं, बिछड़ एवं खो गए हैं या सामान खो गया है । इस प्रकार के तीर्थ यात्रियों की बिना भेदभाव के निस्वार्थ भाव से होमगार्ड्स हर संभव सहायता कर रहे है। बता दें कि निशक्त, असहाय वृद्ध और दिव्यांगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है । सिद्धबली आए तीर्थ यात्रियों को सिर्फ अपने संसाधनों से यहा तक पहुंचना है, उसके बाद होमगार्ड के हेल्पडेस्क से मदद लेकर होमगार्ड के जवान उन्हें बाबा के दर्शन करवा रहे हैं। वर्तमान में हेल्पडेस्क मे चार होमगार्ड जवान सूर्या प्रकाश, विनीत, सुजीत एवं बृजमोहन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।