Saturday, December 28th 2024

केदारनाथ धाम में दर्शनों को पहुँच रहे विदेशी यात्री, चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को देखकर हुए प्रभावित, जापान से आये उका मोटो व नेपाल से आए युवाओं ने साझा किए अपने अनुभव

केदारनाथ धाम में दर्शनों को पहुँच रहे विदेशी यात्री, चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को देखकर हुए प्रभावित, जापान से आये उका मोटो व नेपाल से आए युवाओं ने साझा किए अपने अनुभव
  • श्री केदारनाथ यात्रा पर आने को बताया अपने सपने को सच करने जैसा
केदारनाथ : श्री केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं से यह विदेशी नागरिक खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं।
जापान के रहने वाले उका मोटो ने बताया कि वे गुरुग्राम में ऑटोमोटिव कंपनी के लिए काम करते हैं। उनकी श्री केदारनाथ धाम के दर्शनों की इच्छा थी और इसी को लेकर वह सड़क मार्ग से श्री केदारनाथ धाम पहुँचे। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम एक बहुत ही पवित्र स्थल है और यहां प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई हैं।
इसी तरह नेपाल से आये युवाओं ने बताया कि वे गौरीकुंड से ट्रेक करके यहां तक पहुँचे और धाम में  पहुँचकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से यहां आने की सोच रहे थे और यह सपने के सच होने जैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा की मर्जी से इस बार उन्हें यहां आकर पुण्य कमाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं सरकार ने की हैं और सब कुछ यहां अच्छे से चल रहा है।