Friday, January 24th 2025

क्या आप WhatsApp की इस सेटिंग के बारे में जानते हैं?

क्या आप WhatsApp की इस सेटिंग के बारे में जानते हैं?
नई दिल्ली : आजकल WhatsApp हर कोई यूज़ कर रहा है। लोग WhatsApp पर कई तरह के ग्रुप बना देते हैं और आपकी मर्जी के बगैर आपको ग्रुप में जोड़ देते हैं। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे कोई आपको आपकी अनुमति के बिना ग्रुप में नहीं जोड़  पायेगा।  फालतू के ग्रुप में एड होने से बचने के लिए WhatsApp ने कुछ सुविधाएं दी हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं।

ग्रुप में एड होन से ऐसे बचें

अगर आपको भी कोई किसी भी WhatsApp ग्रुप में एड कर देता है और इससे आप परेशान हैं तो आप WhatsApp में एक छोटी सी सेटिंग से समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते है। WhatsApp में ग्रुप में एड करने की सेटिंग ‘Everyone’ होती है लेकिन आप इसे बदल सकते हैं, जिसके बाद कोई भी आपको किसी भी WhatsApp ग्रुप में आपकी मर्जी के बिना एड नहीं कर पाएगा।
 

ये हैं आसान टिप्स 

  • सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें।
  • अब राइट साइड में ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग पर क्लिक करके अकाउंट पर क्लिक करें।
  • अब Privacy में जाएं और Groups के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको पहले से Everyone दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद Everyone के साथ दो अन्य विकल्प My Contacts और My Contacts Except मिलेंगे।
  • Everyone सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपको ग्रुप में एड कर पाएगा।
  • My Contact सेलेक्ट करने पर सिर्फ वही लोग आपको किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर पाएंगे जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में होंगे।
  • My Contacts Except सेलेक्ट करने पर आप उनलोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपको ग्रुप में एड कर सकते हैं। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जिन्हें चुनेंगे सिर्फ वही लोग आपको किसी ग्रुप में एड कर सकेंगे।