Thursday, November 28th 2024

चमोली : जान जोखिम में डालकर बारातियों ने पार किया घट गदेरा

चमोली : जान जोखिम में डालकर बारातियों ने पार किया घट गदेरा

देवाल (चमोली)। चमोली जिले देवाल विकास खंड के दूरस्थ वलाण गांव को जोड़ने वाले घट गदेरे पर पुल न होने के कारण गांव में आ रही बारात को गांव तक पहुंचने के लिए भारी मशकत का सामना करना पड़ा। गदेरे को पार कर किसी तरह बाराती गांव तक पहुंच पाये। इन दिनों क्षेत्र में बारात का सीजन चल रहा है।  देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव वलाण के  भरानी और घट गाड गधेरे में पुल नहीं होने से बारातियों को वर-वधू को जान जोखिम डाल कर गथेरे में पार कर पहुंचे। यदि गांव के लिए मोटर सड़क और गदेरे में पुल बना होता तो बारातियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़ता।

गांव के उप प्रधान विरेन्द्र राम कनियाल ने बताया है कि सोमवार को गांव निवासी आलम राम की पुत्री बसंती की बारात सवाड गांव से वलाण गांव आ रही थी तभी रास्ते में पड़ने वाली घट गधेरे को  पुल नहीं है। ग्रामीणों ने गधेरे में एक लकड़ी की बल्ली डाल कर आवाजाही कर रहे है। उन्होंने कहा कि गांव के लिए मोटर सड़क और गधेरे में यदि पुल बन जाता तो इस तरह की मुश्किल नहीं होती। उन्होंने बताया कि रोड व पुल की समस्या को लेकर  ग्रामीणों ने बीते 19 अप्रैल  को लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया था। ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला। समस्याओं का हल नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का भी बहिष्कार का विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरसात में पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय कर खड़ी चढ़ाई  पैदल चल कर वलाण गांव पहुचा जा सकता है।

सवाड गांव के वर नरेंद्र राम और उनके पिता खिलाफ राम ने बताया कि घटगाड गधेरे मे डाले लकड़ी के लट्ठे को पार करते समय बहुत डर लगा और जान जोखिम में डालकर बरात को पार किया। यहां पर पुल  की सख्त जरूरत है। बलाण गांव के प्रधान कविता देवी, प्रताप बिष्ट, महावीर राम, केदार सिंह, मदन राम, बचुली देवी, बसन्ती देवी, नरेंद्र राम ने कहा कि गांव जाने के लिए कठिन रास्ता और गधेरे में पुल  नहीं होने से लोग रिश्ता करने से भी बचते है ।