ज्योतिर्मठ । आध्यात्मिक नगरी ज्योतिर्मठ के रविग्राम में बुधवार को जाख देवता अपने गर्भगृह से 11 दिनों के क्षेत्र भ्रमण के लिए बाहर आए, जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल-दमाऊ की थाप और स्थानीय ग्रामीणों व हक-हकूकधारियों के भव्य स्वागत के बीच जाख देवता ने चण्डिका मंदिर प्रांगण में ढोल की 18 तालों पर दिव्य नृत्य किया। हर दूसरे वर्ष होने वाली इस विशेष परंपरा के तहत रविग्राम, थैंग, चांई और नरसिंह मंदिर के चारों जाख देवता जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर के मठ आंगन में भव्य ‘देव मिलन’ के लिए जुटेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पुजारी नंदा सिंह भुजवांण द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई इस यात्रा के दौरान भगवान जाख अगले 11 दिनों तक भक्तों को दर्शन देकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे। इस धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर पंडित दिनेश बहुगुणा, चण्डिका के पश्वा जगदीश भुजवांण, पूजा समिति के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन भट्ट, जगतराम नंबुद्री, अंशुल भुजवांण, अमित डिमरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ज्योतिर्मठ में जाख देवता का 11 दिवसीय क्षेत्र भ्रमण प्रारंभ, क्षेत्र भक्तिमय
14

