बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर में होगी बदरीनाथ मंदिर के खुलने की घोषणा
गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मुहूर्त को लेकर गाडू घड़ा डिम्मर के लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच गया है। गुरूवार को गाडू घड़ा डिम्मर से नरेंद्रनगर राज दरबार को रवाना होगा।
बसंत पंचमी को टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह नरेंद्रनगर राजमहल में श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा करेंगे। परंपरा के अनुसार इस निमित्त बदरीनाथ मंदिर के डिमरी पुजारी नृसिंह मंदिर जोशीमठ से गाडू घड़ा लेकर योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर से लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर को रवाना हुए। गुरूवार को डिमरी पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर को रवाना होंगे। महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह को गाडू घड़ा सौंपा जाएगा। इसके बाद महारानी तिलों का तेल भर कर कपाट खुलने के मौके पर डिमरी पुजारियों को सौंपेगी। महारानी द्वारा दिए गए तिलों के तेल से ही बदरीनाथ धाम में अभिषेक पूजाएं संपन्न की जाती है। इस धार्मिक परंपरा का निर्वाह अनादिकाल से हो रहा है। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के हेमंत डिमरी, संदीप डिमरी, सुधीर डिमरी, सतीश डिमरी तेल कलश को लेकर डिम्मर पहुंच गए हैं। तेल कलश को डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखा गया है। अब गुरूवार को तेल कलश लेकर डिमरी पुजारी टिहरी राजमहल को रवाना होंगे।

