Home उत्तराखण्ड मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

by Skgnews

कर्णप्रयाग। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को प्रातः साढ़े पांच बजे आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट उद्घाटन के अवसर पर 14 से 20 जनवरी तक महाभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा मंदिर समिति की बैठक में मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल द्वारा की गई।

रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपाट उद्घाटन कार्यक्रम एवं सप्ताहभर चलने वाले धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से गढ़वाल राइफल्स द्वारा कीर्तन मंडप में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों के उद्घाटन हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट को आमंत्रित किया गया है। वहीं, मंदिर की प्रथम पूजा में विधायक अनिल नौटियाल भी शामिल होंगे।

कार्यक्रमों की कड़ी में 15 जनवरी को महिला मंगल दलों तथा 16 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए बैठक में सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति, अनुष्ठानिक समिति, साज-सज्जा समिति, भोजन-प्रसाद समिति एवं शांति व्यवस्था समिति का गठन किया गया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस वर्ष भी सभी मंदिरों की आकर्षक सजावट की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को भव्य आध्यात्मिक वातावरण प्राप्त हो सके।

बैठक में विजय चमोला को सर्वसम्मति से मंदिर समिति का नया कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, महासचिव हिमेंद्र कुंवर, संरक्षक विनोद नेगी, गैंणा सिंह रावत, नवीन बहुगुणा, नरेश बरमोला, भुवन बरमोला, नंदा पंवार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

related posts