Home उत्तराखण्ड जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से 12331 लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित

जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से 12331 लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित

by Skgnews
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जनपद में आयोजित किए गए बहुउद्देशीय शिविरों की उपलब्धि
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार  बहुउद्देशीय शिविरों विभिन्न विभागों से संबंधित 795 शिकायतें की गई दर्ज
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार  बहुउद्देशीय शिविरों में 380 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार  बहुउद्देशीय शिविरों में 18195 क्षेत्रीय जनता ने किया है प्रतिभाग
  • दुरस्त क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने एवं विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर जन जन की सरकार जन जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है
 हरिद्वार : जिला अर्थ एवं संख्या अधिकरी नलिनी ध्यानी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री की पहल पर एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद हरिद्वार में  जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर विकास खंडों के न्याय पंचायतों में आयोजित किए जा रहे है। 
आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरो के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है इसके साथ ही क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का भी निस्तारण शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें 23 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने अवगत कराया है कि दिनांक 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कुल 17 शिविर आयोजित किए गए हैं,जिसमें 12331 क्षेत्रवासियों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनों से लाभान्वित किया गया।जन जन की सरकार जन जन के द्वार  बहुउद्देशीय शिविरों में 18195 क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया है तथा विभिन्न विभागों से संबंधित 795 शिकायतें दर्ज की गई ही जिसका मौके पर 380 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

विभिन्न विभागों द्वारा लाभान्वित किए गए लाभार्थियों का विवरण

राजस्व विभाग 160, ग्रामीण विकास विभाग एवं NRLM 1435, पंचायती राज विभाग 1618, कृषि उद्यान भेषज एवं गन्ना विकास विभाग 979, समाज कल्याण विभाग 498, सैनिक कल्याण विभाग 17, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग 1050, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 705, गृह विभाग 1, श्रम विभाग 136, स्वास्थ्य विभाग 1166, आयुष विभाग 1869, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग 944, ऊर्जा विभाग 28 ,सहकारिता विभाग 530, लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजी एसवाई 7, शिक्षा विभाग 91, पेयजल विभाग 89, सिंचाई विभाग 11, वन विभाग 10, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग 101, आपदा प्रबंधन विभाग 309, बैंकिंग वित्त विभाग 86, आधार कार्ड 491 आदि से संबंधित है जिसमें बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से संबंधित विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

related posts