देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव वर्ष 2026 के मद्देनजर पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और यातायात प्रबंधन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक विशेष ध्यान देने के आदेश देते हुए सीएम ने कहा कि देवभूमि में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नव वर्ष पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं। प्रमुख पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और शराब के ठेकों के आसपास समुचित सुरक्षा तैनात करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने और अनियंत्रित ड्राइविंग पर सख्त निगरानी रखने को कहा गया।
सीएम धामी ने जोर दिया कि देवभूमि में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और आतिथ्य का पूरा ख्याल रखा जाए। चेकिंग के नाम पर आम जनता या पर्यटकों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। पुलिस को नियमित रात्रिकालीन गश्त करने और उच्च अधिकारियों को समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। आपात स्थिति में पुलिस को 5 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।
देहरादून सहित अन्य जनपदों में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन और एमडीडीए की संयुक्त टास्क फोर्स बनाकर निरंतर कार्रवाई करने को कहा। होटल-रिसॉर्ट्स में फायर सेफ्टी की जांच अनिवार्य की गई।
शीतकालीन यात्रा को देखते हुए जानकारी केंद्र, स्ट्रीट लाइट और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। प्रदेश में स्वच्छता अभियान तेज करने और प्लास्टिक मुक्ति के लिए सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर मुहिम चलाने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में आपराधिक कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभाग मिलकर नव वर्ष को सुरक्षित और सुगम बनाएं, ताकि पर्यटक बिना किसी असुविधा के देवभूमि का आनंद ले सकें।
यह निर्देश नव वर्ष पर पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए जारी किए गए हैं, जिससे राज्य में ट्रैफिक जाम, दुर्घटनाओं और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।

