नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिसने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण कम से कम 118 उड़ानें रद्द कर दी गईं, 16 फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया और 130 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 10 बजे यात्री सलाह (एडवाइजरी) जारी की, जिसमें बताया गया कि घने कोहरे के बावजूद विजिबिलिटी में सुधार हो रहा है और सभी उड़ान संचालन सामान्य रूप से चल रहे हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ मौजूद है, जो जरूरी सहायता और सपोर्ट प्रदान कर रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस पहले चेक करें और एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे और कम दृश्यता के कारण उड़ानों पर असर पड़ रहा है। मंत्रालय ने यात्रियों को सलाह दी कि वे फ्लाइट स्टेटस पहले जांचें, एयरलाइन से संपर्क में रहें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें।
साथ ही, एयरलाइंस को यात्री सुविधाओं के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें समय पर जानकारी देना, देरी पर भोजन उपलब्ध कराना, रद्द होने पर री-बुकिंग या रिफंड, बोर्डिंग से इनकार न करना, बैगेज सुविधा और शिकायतों का त्वरित समाधान शामिल है। मंत्रालय ने जोर दिया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि नए साल पर बारिश की संभावना से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित रहा है।

