Home उत्तराखण्ड नए साल से पहले हो सकती है बारिश-बर्फबारी, छह जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया

नए साल से पहले हो सकती है बारिश-बर्फबारी, छह जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया

by Skgnews

देहरादून। उत्तराखंड में नए साल से पहले मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर के साथ ही एक व दो जनवरी को राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। वहीं 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में सोमवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। अन्य जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे के कारण नमी के बिना चल रही ठंड (सूखी ठंड) लोगों को परेशान कर सकती है।

इधर 30–31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ गिरने के प्रबल संकेत हैं। इससे पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। तीन जनवरी को मौसम के फिर से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

related posts